
रेल पुलिस ने 7 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार!
दानापुर, आनंद मोहन : पटना रेल पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। रेल पुलिस ने बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब के साथ 7 तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विकास कुमार, टुन्ना कुमार, अमरेश कुमार, अक्षय कुमार, विश्वकर्मा कुमार, पप्पू कुमार व अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 260 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। दानापुर रेल थाना परिसर में रेल एसपी अमरेंदु शेखर ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस उपाधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में ट्रेनों में हो रही मोबाइल चोरी, चैन छिनतई, अटैची लिफ्टर और अन्य अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12488 के एस 4 बोगी के शौचालय गेट से पास 5 से 7 व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थित में देखा गया। पुलिस बल को देख सभी छिपने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद उक्त सभी व्यक्तियों पर संदेह होने के बाद रेलवे पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में उनके पास से लगभग 260 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए है। गिरफ्तार तस्कर अंतरजिला गैंग है जो सुनियोजित तरीके से मुगलसराय से शराब ला कर बिहार में तस्करी करते है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विकास कुमार, टुन्ना कुमार, अमरेश कुमार, अक्षय कुमार, विश्वकर्मा कुमार, पप्पू कुमार व अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी शराब तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।