
रेल पुलिस ने खोज निकाला कोच अटेंडेंट को सकुशल किया बरामद!
पटना, सुधांशु पांडेय : रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि 18622 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बाढ़ स्टेशन के आउटर सिग्नल से पहले बी5 के कोच अटेंडेंट राहुल कुमार को उतार लिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय रेल पुलिस अधीक्षक मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू की गई।स्थानीय आसूचना संकलन की जाने लगी टेक्निकल असिस्टेंट लिया जाने लगा। इस दौरान पुलिस को कई तरह की सूचनाओं प्राप्त हुई, इस दौरान जानकारी मिली कि कोच अटेंडेंट से फिरौती की मांग की जा रही है और जानकारी मिली थी कोच अटेंडेंट के द्वारा शराब की खेप लाने की सूचना दी गई थी जो सिमुलतला के पास उतारा गया है और जिस कारण गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
सुनसान जगह पर ले जाकर फिरौती की मांग की जा रही है। मामले को लेकर B5 के कोच अटेंडेंट के सुपरवाइजर से संपर्क की गई।अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे उस समय एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई थी पुलिस सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही थी। मामले को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बड़ी संख्या में कार्य कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ता कोच अटेंडेंट को छोड़कर फरार हो गए। उनके साउथ बिहार ट्रेन से भागने की सूचना मिली जिसपर पूरे ट्रेन का सर्च ऑपरेशन किया गया इस दौरान कोच अटेंडेंट राहुल कुमार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से सकुशल बरामद किया गया और उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
कोंच अटेंडेंट राहुल कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जब क्यूल जंक्शन के पास पहुंची तो कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि किसी ने शराब ले जाने की सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद शराब माफिया हरकत में आए और गिरोह के अन्य लोगों को बुलाने लगे। ट्रेन जब मोकामा जंक्शन से आगे बढ़ी तो बाढ़ स्टेशन के आउटर सिग्नल से पहले एसीपी कर ट्रेन को रोक दिया गया और 5 से 6 की संख्या में लोगों के द्वारा कोंच अटेंडेंट को जबरन नीचे उतार लिया गया और शराब पकड़वाने का आरोप लगाकर शराब की रकम की डिमांड करने लगे।
अपहरण कर्ताओं के द्वारा एक से डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी जिसमें सुपरवाइजर के द्वारा ₹9000 और इसके फुफेरे भाई के द्वारा ₹5000 अपहरण कर्ता के खाते में ट्रांसफर किया गया। अपहरण कर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे पुलिस की लगातार दबिश के कारण अपहरण कर्ता भयभीत हो गए थे और वह कोच अटेंडेंट राहुल कुमार को बाढ़ स्टेशन के पास छोड़ दिए और यह उस अवस्था में पुलिस के पास नहीं जा सके और जैसे ही साउथ बिहार एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची यह उसमें सवार हो गए उसके बाद पुलिस ने इन्हें खोज निकाला कोच अटेंडेंट के सकुशल बरामद होने के बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसकी निशानदेही पर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, मुकेश कुमार दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधित मामले दर्ज हैं वही अखिलेश कुमार, कुंदन यादव और सोनू यदुवंशी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सात खोखा और लगभग 22 लीटर विदेशी शराब, एक लैपटॉप, चार स्क्रीन टच मोबाइल और 5 मोटरसाइकिल का लॉक बरामद किया गया है। कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।मार्च महीने से रेल पुलिस के द्वारा अवैध शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन रेड चलाया जा रहा है कल के सर्च ऑपरेशन में लगभग 165 लीटर शराब ट्रेन से बरामद की गई है।
मुख्य रूप से शराब माफिया का कोई संगठित गिरोह काम नहीं करता है यह छोटे-छोटे ग्रुप में शराब तस्करी का धंधा करते हैं यह सब यूपी से शराब के खेप लाते हैं पकड़ने के बाद जेल भेजा जाता है लेकिन छूटने के बाद पुनः शराब का ही धंधा करने लगते हैं।पुलिस की दबिश के कारण लगभग 7 से 8 घंटे में अपहरण कर्ताओं को छोड़ना पड़ा और कोंच अटेंडेंट को सकुशल बरामद कर लिया गया।