रेल पुलिस शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरने की तैयारी में लग गई है
बिहार में होली नजदीक है, ऐसे में शराब की तस्करी भी तेज हो गई है. शराब की तस्करी करने वाले तस्कर ट्रेन को ज्यादा सुरक्षित माध्यम मानते हैं. इसलिए वे ज्यादातर रात की ट्रेनों से शराब की तस्करी करते हैं. जिसको देखते हुए रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने सख्ती बढ़ा दी है. तस्कर रात में चलने वाली ट्रेन के जरिए अन्य राज्यों से शराब की खेप लेकर पहुंचते हैं. तस्कर बिहार में होली में शराब खपाने की तैयारी में लगे हैं. इधर, रेल पुलिस शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरने की तैयारी में लग गई है.
होली में शराब की तस्करी और ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह को लेकर रेलवे पुलिस ने अभियान की शुरू कर दिया है. रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की जानकारी रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि होली नजदीक आते ही सभी रेल थानों के थानेदारों को अलर्ट मोड पर रहने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि अमूमन हाल के दिनों में रात में चलने वाली ट्रेन की बोगियों से शराब की खेप बरामद की गई. कहीं न कहीं शराब माफिया रात में चलने वाली ट्रेन का फायदा उठा रहे हैं.
रेल थानाध्यक्षों को किया अलर्टः तस्कर ट्रेन के माध्मय से पड़ोसी राज्यों से शराब की खेप राजधानी पटना लेकर पहुंचते हैं. जनरल बोगी में शराब की खेप को लाने वाले वैसे शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए रेल पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. इसके लिए स्टेशनों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी रेल थाना के थानेदारों को रात में अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है
साथ ही स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की बोगियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर रेल पुलिस तैयार है.”अमूमन होली से पहले अन्य राज्यों से शराब की तस्करी होती है. जिसे ट्रेन के माध्यम से पटना पहुंचाया जाता है. दूसरी और प्रदेश से आने वाले लोग नशा खुरानी गिरोह का शिकार भी होते हैं. जिसको लेकर रेल थाना के थानाध्यक्षों को अलर्ट कर दिया गया है. आने जाने वाली सभी ट्रेनों की बोगियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है