टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

पटना, अजीत। फुलवारी शरीफ के एक गांव में दो नाबालिक महादलित समुदाय के बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक 8 साल की बच्ची की हत्या से अक्रोषित लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा. सैकड़ो की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की लापरवाही हत्यारे दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी ,स्पीडी ट्रायल कराकर फांसी देने परिवार को उचित मुआवजा एवं एम्स में इलाजरत बच्ची का समुचित उपचार सहित दोषी पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

कई घंटे तक सड़क जाम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी मौके पर डीएम एसएससी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए रहे. हालात की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल एवं बेऊर जानीपुर थाना अध्यक्ष सहित आसपास के कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया .

गौरतलब हो की फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एक गांव की दो मासूम छोटी-छोटी महादलित समुदाय की बच्चिया पड़ोस के गांव में गोईठा लाने गई थी जिसके बाद से वह लापता हो गई थी. अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद जब लोग फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को सूचना देने पहुंचे तो पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाएं जिससे लोग नाराज थे. इस बीच दूसरे दिन गांव से कुछ दूर बधार के खेतों में एक चहारदिवारी में दोनों लड़कियों को फेंका हुआ देखा गया जिसमें एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी की हालत बदहवास हो गई थी.जिंदा बची हुई लड़की कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी .पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया और मृत लड़की का पोस्टमार्टम कराया गया .

इस घटना के 24 घंटे बाद भी इस सामूहिक दुष्कर्म हत्या मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा .सैकड़ो की संख्या में लोग फुलवारी थाना का घेराव करने पहुंचे. फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के पास मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार रूप से प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन कर रहे हैं लोग स्थानीय थाना अध्यक्ष के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को कई थाना के पुलिस एवं स्थानीय बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि समाजसेवी समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आक्रोशित लोगों को समझा रहे थे कि पुलिस अपना काम कर रही है,घायल बच्ची का इलाज कराना ,उसका बयान लेने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी करना जरूरी है ,आप लोग सड़क से हट जाइए लेकिन कोई पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं था.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बुधवार को करीब ग्यारह बजे के बाद फुलवारी शरीफ में महिलाएं और कई स्कूल की छात्र छात्राएं बुधवार को सड़क पर उतर आईं. छात्राओं ने पटना-खगौल मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही छात्राएं बच्चियों को सुरक्षा देने और दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि दोषियों को फांसी की सजा मिले. शिकायत नहीं लिखने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई हो. मंगलवार को 8 और 10 साल की बच्चियों से रेप किया गया था. एक बच्ची का शव मिला है जबकि दूसरी का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

वही पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है जिससे लोग खासे नाराज थे.प्रदर्शन में हिंदुनी, गोंनपुरा कुरकुरी ढिबड़ा सहित कई गांव की महादलित समुदाय की महिलाएं और घनश्याम बालिका विद्यालय की छात्राएं सड़क पर उतर आई. मामले की सूचना के बाद फुलवारीशरीफ सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने की कोशिश की.

फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सेहाग ने कहा कि सबूत इकट्ठा किया जा रहा है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि एम्स में घायल बच्ची का उपचार किया जा रहा है, वह अभी बोल पाने की स्थिति में नहीं है, पूरी तरह होश में आने पर उसका बयान लिया जा सकेगा. वहीं पुलिस हर पहलू पर तहकीकात करते हुए इस जघन्य कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999