रामनवमी शोभा यात्रा का आज हुआ शोभा यात्रा का समापन
नालंदा(राकेश): नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ में पूर्व के 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। परंतु शहर में अनियमितता फैलने की वजह से उस दिन शोभायात्रा का समापन नहीं हो पाया था । परंतु आज जिला प्रशासन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा मनीराम अखाड़ा पर मूर्ति लाकर इसका समापन किया गया।
मैं आपको बता दूं कि यह राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन पूर्व के कई वर्षों से चलता आ रहा है परंतु इस वर्ष दो समुदायों में झड़प के बाद शोभायात्रा जो शहर के सोहसराय से निकलकर मनी बाबा के अखाड़ा तक जाती है, उसे बीच में ही रोक दिया गया था, जिसके वजह से यह अपने ज्ञनत्यव स्थान मनी बाबा का अखाड़ा तक राम सीता की मूर्ति नहीं आ पाई थी, जिसे आज जिला प्रशासन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित दर्जनों पुलिस बल की देखरेख में अंतिम पड़ाव मनी बाबा का अखाड़ा पर लाया गया, क्योंकि यह परिचालन है।
वही मौके पर आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापन किया है।
बाइट अमरकांत भारती, मनी बाबा अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष 2 प्रकाश कुमार, बजरंग दल के कार्यकर्ता