
दलित वंचित समाज का आर्थिक उत्थान ही मोदी की गारंटी : जनक चमार
पटना, (खौफ 24) साहिब विधानसभा क्षेत्र में नून का चौराहा और जमुना मैरिज हॉल शरीफागंज में बिहार सरकार में मंत्री जनक चमार ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज के सभी वर्गों केआर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। छोटे छोटे फुटपाथ ठेले, खोमचे गुमटी में व्यापार करने वाले दुकानदारों के लिए विंडर पेंशन स्कीम लॉन्च किए। इस स्कीम के तहत 10 हजार का शुरुआती ऋण उपलब्ध करा कर फुटपाथ दुकानदारों के आर्थिक उत्थान का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मोची, दर्जी, राजमिस्त्री, माली , कुम्हार, लोहार के कारोबार बढ़ाने के लिए दो लाख की शुरुआती ऋण उपलब्ध कराई गई।
देश के आर्थिक विकास के लिए आप सभी लोग एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाएं।और एक बार फिर देश का नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएं। नून की चौराहा पर शंभु दास, मंडल अध्यक्ष संतोष विद्रोही, अजय गोवलिया, संतोष साह,अजय मेहता,संजीव मेहता, मनोज चंद्रा, आनंद मोहन, तो जमुना मैरिज हॉल, शरीफा गंज में मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,उमेश दास, सुधीर दास विंदेश्वर दास, दीपू सहनी, पार्षद अंजली राय, संजय सिंहा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
दूसरी ओर मगध रजक पंचायत भवन, गुरहट्टा में जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुई। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोचहां के पूर्व विधायक श्री मति बेबी कुमारी ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व इस बात की गारंटी देता है कि महिला, स्वास्थ, टीकाकरण, हर तबके के लोगों को रोजगार,सड़क, पुल,मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन, सीमा की सुरक्षा, डिजिटल मनी ट्रांसफर ताकि विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकें