रंग लाल बहादुर हत्याकांड का उद्वेदन एक आरोपी गिरफ्तार!
मनेर, आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर 2 पंकज कुमार मिश्रा ने सोमवार को मनेर थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि मनेर थाना कांड स० 551/24 दिनांक 19.08.2024 धारा 103 BNS 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट में मैनुअली एवं तकनिकी अनुसंधान की मदद से घटना मे शामिल संदिग्ध व्यक्ति धर्मवीर कुमार पिता विशेक राय सा० जिवराखन टोला दरवेशपुर थान मनेर जिला पटना को पोस्टल पार्क कंकड़बाग से पुछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुछ-ताछ के कम में इनके द्वारा बताया गया की घटना से आठ-दस दिन पहले रंगलाल बहादुर एवं धिरज कुमार उर्फ छेदिया के बीच मारपीट कि घटना हुई थी जिसमे छेदिया अपने दोस्त के साथ रंगलाल बहादुर को बुरा अंजाम भुगतने का धमकी दिया था।
इस बात की सुचना धर्मवीर और पंकज कुमार पिता जयप्रकाश सिंह सा० जिवराखन टोला दरवेशपुर थाना मनेर जिला पटना को मिला। चूँकि धर्मवीर और पंकज कुमार का धिरज कुमार उर्फ छेदिया के बीच करीब 01 वर्ष से विवाद चल रहा था इसी मौका का फायदा उठा कर धर्मवीर और उसका दोस्त पंकज कुमार रंगलाल बहादुर की हत्या कर देने की योजना बनाई। जिससे हत्या का सारा इल्जाम धिरज कुमार उर्फ छेदिया पर आ जाय। इसी योजना के तहत दिनांक 18.08.2024 को समय 22:00 बजे रात में पंकज कुमार, धर्मवीर को मोबाईल से बात कर बुलाता है।
धर्मवीर अपने होण्डा साईन मोटरसाईकिल से आता है और अपने दोस्त पंकज कुमार के साथ मिलकर अपने अपने घर से हथियार लेता हैं और रात्री समय करीब 12 बजे रंग बहादुर को वाजितपुर मोड़ पर ही सोये हुए अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर देता है। इसके बाद धर्मवीर अपने घर चला गया तथा धर्मवीर के मोटरसाईकिल से पंकज अपने घर चला गया। धर्मवीर के पास से मिले मोबाईल से घटना कारित करने से संबंधित साक्ष्य मिला है तथा धर्मवीर के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस हत्या कांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।