295 बोतलें अवैध शराब सहित रवि सिंह काबू, पुलिस लिया रिमांड
अबोहर,26 नवंबर(शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, सहायक इंस्पैक्टर सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी सीडफार्म की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि रवि सिंह पुत्र गुरतेज सिंह वासी पक्का सीडफार्म अवैध शराब निकालने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और रवि कुमार को काबू किया। उससे 295 बोतलें अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया।