यू ट्यूब पर मचा रही है धमाल रेखा मिश्रा

धनबाद(खौफ 24): एसएसएलएनटी महिला कालेज धनबाद में स्नातक की छात्रा है। दो बहन व एक भाई में रेखा सबसे बड़ी है। पिता किशन मिश्रा किसान हैं। रेखा डांस को अपना करियर बनाना चाहती है। इसके लिए वह काफी मेहनत करती है।रोबोटिक पैर के आस में बैठी हैं निराश, कर रही मसीहा का इंतजार बलियापुर। सड़क हादसे में एक पैर गवां चुकी बलियापुर शीतलपुर निवासी स्नातक की छात्रा रेखा मिश्रा वन लेग डांसर के रूप में यूट्यूब पर धमाल मचा रखी है। उनके इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। छात्रा रेखा फिलहाल धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कालेज की बीएससी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही अक्टूबर 2014 को बंगाल स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जाने के समय सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।

इलाज के दौरान चिकित्सक को रेखा का एक पैर काटना पड़ा था। तब से वह अपने एक ही पैर से घर का सारा कामकाज भी संभाल रही है। नाच-गान में उनकी काफी रूचि होने के चलते उसने अपने को कभी लाचार नहीं समझा। स्कूल, कालेज में पढ़ाई के दौरान वह हर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती रही। एक ही पैर से वह नृत्य प्रस्तुत कर सबको आश्चर्यचकित कर देती है।रेखा वर्ष 2017 में मैट्रिक की परीक्षा शीतलपुर प्रोजेक्ट हाई स्कूल से उत्तीर्ण की है। फिलहाल वह एसएसएलएनटी महिला कालेज धनबाद में स्नातक की छात्रा है। दो बहन व एक भाई में रेखा सबसे बड़ी है। पिता किशन मिश्रा किसान हैं। रेखा डांस को अपना करियर बनाना चाहती है। इसके लिए वह काफी मेहनत करती है। कहा कि डांस के लिए अब तक उसने कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया है। सरकार की ओर से दिव्यांगता पेंशन योजना का लाभ उन्हें मिलता है। पिता किशन ने कहा कि मुझे अपनी बेटी रेखा पर गर्व है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999