
नामचीन व्यवसाइकि निखिल जालान ने पारिवारिक कलह में अपने आवास पर की आत्महत्या!
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित जालान हाउस के नामचीन व्यवसाइकि निखिल जालान ने पारिवारिक कलह में अपने आवास पर की आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार निखिल जालान ने बेगलुरु पढ़ाई कर रहे अपने पुत्री से बात की थी। उसके बाद वो अपने कमरे में चले गए और कमरा को बंद कर लिया । जिसके बाद देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने परिजनों ने पीछे वाले खिड़की से देखा तो निखिल जालान पंखे में फंदा लगा कर लटके हुए थे। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में फंदे से उतार निजी अस्पताल ले गए।जहां चिकत्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो- रो कर बुरा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। वही इस घटना की जानकारी मिलने पर राजद नेता श्याम रजक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।वही पुलिस ने इस मामले में बताया है की प्रथम दृष्टया घरेलू तनाव में आत्म हत्या का मामला सामने आ रहा है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी बात सामने आएगी की आत्म हत्या है या हत्या।