
जिला प्रशासन के आदेश पर अधिग्रहित किए जाने से किसानो में आक्रोश
पटनासिटी(खौफ 24): मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट पर किसानो के फसल लगे 21 विधा रैयती जमीन पर जिला प्रशासन के आदेश पर अधिग्रहित किए जाने से किसानो में आक्रोश है। इसके विरोध में किसानो ने बुलडोजर और जेसीबी मशीन से हो रहे कार्य को बंद कराकर हंगामा किया, साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पीड़ित किसानों का कहना है की जमीन का लगान देने के बाद भी सरकार और जिला प्रशासन की टीम गंगा पथ बनाने के नाम पर बिना मुआवजा दिए किसानो के जमीन को अधिग्रहण कर रही है। पीड़ित किसान ने बताया सरकार की विकास योजना में कोई बाधा नहीं पहुंचाना चाह रहे है पर सरकार बिना मुआवजा दिए फसल लगे खेत पर बुलडोजर और जेवीसी मशीन लगा कर फसल को बरबाद कर रहे है और ना ही जमीन का मुआबजा दे रहे है।
जबकि जमीन अधिग्रहण मामले में हाई कोर्ट से किसानो के पक्ष में फैलसला सुनाया गया है लेकिन हाईकोर्ट के फैसले को जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। किसानो का यह भी कहना है की जान दे देगे पर अपना जमीन नहीं देगे।