
रिजल्ट वितरण समारोह, बच्चों को दी गई सफलता की प्रेरणा
फुलवारीशरीफ, (खौफ 24) स्थित मध्य विद्यालय ईसापुर में शनिवार को वार्षिक रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंजुम गौहर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक अमूल्य संपत्ति है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और निर्धारित लक्ष्य के साथ मेहनत करने की प्रेरणा दी।
श्रीमती गौहर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक और सामाजिक मूल्यों की शिक्षा भी दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश द्विवेदी ने की। इस मौके पर शिक्षिका शबाना यसमीन, अंजुम मनोवर, बुशरा नईम, मनोज सर, प्रदीप कुमार, फरहत परवीन, रेहाना आरा और जेबा परवीन सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।छात्रों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। समारोह के अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।