जिलाधिकारी, पटना द्वारा “मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” के क्रियान्वयन की समीक्षा

पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा “मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सभी संबंधित अधिकारी विशेष अभिरूचि लेकर इसका सफल एवं ससमय क्रियान्वयन करें।

सभी अंचल अधिकारियों को नलकूप के अधिष्ठापन हेतु भू-धारकता प्रमाण पत्र (एलपीसी) एवं जाति-प्रमाण पत्र कैम्प मोड में निर्गत करने का निदेश दिया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के आवेदकों का भू-धारकता प्रमाण पत्र (एलपीसी) एवं जाति-प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों को शिविरों के माध्यम से निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को योजना में प्रगति का अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999