
छः माह में बनी सड़क हुई छतीग्रस्त
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया के पंदह ब्लॉक के पकड़ी नहर से यह सड़क सवन नहर तक जाने वाली चार किलोमीटर की सड़क आज लगभग छः माह के अंदर ही सड़क छतिग्रस्त हो गई है।सड़क के दोनो तरफ गिट्टी बिखरी हुई है इस सड़क से आने जाने वाले लोगों के लिए सड़क मुसीबत बनी हुई है लोग इस सड़क पर गिट्टी बिखरे होने से बाइक लेकर आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है
लोग गिट्टी पर बाइक लेकर जाने में बाइक पूरी तरफ से फिसल जा रही है।ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरी गिट्टी को अपने हाथो से उठाकर दिखाने का प्रयास कर रहे है कि यह छः माह पहले बनी सड़क की हालत कैसी है हालांकि सड़क पर बनाने के दौरान जेई से लेकर एक्सशियन तक दौड़ लगाई होगी लेकिन फिर भी सड़क मानक के।अनुरूप नही बनी।आइए सुनाते ग्रामीणों की जुबानी —–
()