
पीड़ित की जमीन पर दबंगों के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य, डीएम के निर्देश के बाद भी नही हुई सुनवाई
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गुरुवा गांव में एक व्यक्ति द्वारा दो एकड़ दो डिसमिल खरीदी गई जमीन पर कुछ दबंग लोगों के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसडीएम से लेकर डीएम और मुख्यमंत्री तक को शिकायत कर चूंकि है लेकिन शिकायत के बावजूद कुछ दबंग लोगो के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।पीड़िता शिमला राव ने आरोप लगाया की की हमारी खरीदी गई जमीन है और वहां सरकारी 154 का चकरोड है हम वाहन पर अपनी जमीन की नापी करा चुके है अनलोगो पर जुर्माना भी लगा हुआ है और विपक्षी लोगो पर 15 सी का मुकदमा भी लग चुका है
जिन जिन लोगो के द्वारा कब्जा किया गया है अभी तक खाली नही किया गया अब दुबारा लेखपाल और कानूनगो अपनी मौजूदगी में सड़क पर पत्थर डलवा रहे है ।सरकार से यही दरख्वास्त है की हमारे चक की नापी कराई जाय यहां पर बस चकरोड़ का विवाद है लेखपाल हो या कानूनगो हो चकरोड़ को नही नापते है हमारी चक को नाप कर चले जाते है वहां परपिट करते है गाली गलौज करते है अधिकारी भी नही सुनते है वह भी कहते है की थोड़ी सी जमीन दे दो।हमे सरकारी चकरोड चाहिए चकरोड का विवाद है यह मामला 2017 से यह विवाद चल रहा है
डीएम के आदेश पर भी नापी हुई मुख्यमंत्री आवास पर भी अप्लिकेशन डाला था पांच बार नापी होने के बाद दो तीन तहसील के लेखपाल और कानूनगो आए और उनलोगो पर 15 सी का भी मुकदमा लगा हुआ है न कोर्ट ने वसूली की और न कब्जा हटवाया उल्टा हमारी ही जमीन में कब्जा करवा दिया।ग्राम प्रधान को अधिकारियों ने निर्देश दिया की जहां विवाद है वहां काम को रोक दीजिए लेकिन ग्राम प्रधान की दबंगई के बलपर काम चलता रहा है।दबंगों में सीताराम,बिहारी, हरिचंद,शंभू यह लोग है जो दबंगई के बल पर जमीन कब्जा कर रहे है।हालांकि मौके पर पहुंचे लेखपाल मनोज कुमार ने बताया की यह सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और किसी के चक मार्ग में बिना पैमाइस का नही बनाया जा सकता है लेकिन पूर्व प्रधान के द्वारा मिट्टी का कार्य हुआ था उसी पर यह कार्य हो रहा है।जो जमीन को रोक रही है वो अपना पथल नसल करा लें इसको नाप कर बता दिया जायेगा।
()