
डकैती कांड का हुआ उद्वेदन हथियार सहित चार गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज में सोलह लाख की लूट का पर्दाफाश। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दो बाइकों पर सवार चार संदिग्धों का पीछा कर, तीन को किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद। पुलिस ने फारबिसगंज में हुई डकैती कांड का सफल उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार, गोलियां और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 28 फरवरी 2025 की शाम बाजार समिति स्थित किराना दुकानों से 22 लाख रुपये की लूट हुई थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने फारबिसगंज शहर को सील कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी थी। पोस्ट ऑफिस चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को देखकर पुलिस ने उनका पीछा किया। संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जबकि एक अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज कुमार साह (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पूर्णिया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान मनोज ने अपने फरार साथियों के नाम उजागर किए, जिसके बाद विशेष जांच दल (एस आई टी) का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर दो अन्य अपराधियों—प्रिंस कुमार (19 वर्ष) और सौरभ कुमार उर्फ सरोज कुमार (22 वर्ष)—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अररिया जिले के निवासी हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा,एक लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
वहीं घटना के उद्भेदन को लेकर गठित छापेमारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अधिकारी राजनंदिनी सिन्हा, अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान, अमित राज, टाइगर मोबाइल के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली जाएगी।