हथियार के नोक पर दिनदहाड़े 6 लाख रुपए की लूट!
पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी दिन दहाड़े लूट और हत्या जैसे घटना का अंजाम दे रहे है। ताजा मामला है पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज मोड़ के पास का। ,जहां ईरिक्शा से बैक में पैसा जमा करने जा रहे HP गैस के कर्मचारी से तीन की संख्या में अपराधियों ने घेर लिया और हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैग में रखा 6 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गए।
लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुटी। साथ ही आस पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है। पीड़ित ने बताया की मालसलामी थाना के पास गृह शोभा गैस एजेंसी से छह लाख रुपया बैग में रख कर झाऊगंज के केनरा बैंक में रुपया जमा कराने जा रहा ,उसी दौरान हाजीगंज के पास तीन लुटेरों ने मिलकर पिस्टल के नोक पर छह लाख रुपए से भरा बैग झीन कर गली के रास्ते फरार हो गए। फिलहाल पुलिस चारो ओर नाका बंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।