ठेकेदारों को दी गई ठेके मैं परिकलित राशि की चोरी

धनबाद(खौफ 24): बीसीसीएल के पाथर्डीह कोल वाशरी क्षेत्र में बीसीसीएल द्वारा अलग अलग ठेकेदारों को दी गई ठेके मैं परिकलित राशि की चोरी ठेकेदार द्वारा एवं प्रबंधन की लापरवाही एवम मिली भगत से राशि का किया जा रहा दुरुपयोग ।बताते चलें कि पाथरडीह वाशरी कॉलोनी में हनुमान मंदिर के बगल रिपेयरिंग नाले में साथ ही सी 0आई 0एस 0एफ के मकान संख्या E 85 के पीछे बन रही सेफ्टी टैंक के निर्माण मैं गड़बड़ी कर लाखों की चोरी की जा रही है। जिसमें कि बांग्ला भट्टे की ईंट(मिट्टी) की लगाकर एवं सीमेंट कम डालकर काम किया जा रहा है।

सेफ्टी टंकी के निर्माण मैं स्लेप की जगह लकड़ी डालकर जोड़ाई कर दी गई है।वही नाले की रिपेयरिंग भी कम सीमेंट डालकर की जा रही है ।वही बगल में उच्च विद्यालय के लिए दी गई राशि की भी घोटाला ठेकेदार एवं प्रबंधन द्वारा मिलकर स्कूल को दी गई रंग रोहन के पैसे में भी चोरी की गई है। आगे रंग रोन कर दिया गया पीछे स्कूल के पीछे छोड़ दिया गया ।उसी तरह वही सेफ्टी टैंक में नीचे ढलाई भी नहीं की गई है । प्रबंधन से इस संबंध में बात करने पर जो विपिन कुमार ने कहा कि सिविल इंजीनियर इसकी रिपोर्ट देंगे सिविल इंजीनियर से बात करने पर कहा कि हमें कुछ पता नहीं और ccw GM ने भी बताया कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी दोनों सभी एक दूसरे पर ही इस बात को फेंकते हुए नजर आए ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999