आरपीएफ दरोगा की हत्या मामले का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार!
पटना(अजित यादव): पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के एनियो गांव में कुछ दिनों पूर्व रिटायर दरोगा कामेश्वर ओझा की ईट पत्रों से कुच-कुच कर हत्या कर दी गई थी . इस मामले में पटना के सीनियर एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की नीयत से घुसे दो कि संख्या में रहे चोरों ने चोरी का विरोध करने पर ईंट पत्थरों से कुच-कुच कर उनकी हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे.एसएसपी ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन करते हुए हर पहलू पर तक किकात की गई .
इसमें क्या पता चला कि उनके घर में पहले भी चोर घुसे थे, वही बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस टीम वैज्ञानिक पहलू समेत अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात करते हुए हत्याकांड में दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस ने रिटायर दरोगा के घर से चोरी गया इनवर्टर एवं मोबाईल भी बरामद कर लिया है.
एस एस पी डॉक्टर मानवजित सिंह ढिल्लों ने बताया कि गौरीचक थानान्तर्गत ऐनियो गाँव में आर०पी०एफ० से सेवानिवृत 82 वर्षीय वृद्ध कामेश्वर ओझा की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच काण्ड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के निरीक्षण से पाया गया कि मृतक के घर से इनवर्टर एवं उनका कीपैड मोबाईल भी गायब है.
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर एफ०एस०एल० की टीम एवं ट्रैकर डॉग की भी सहायता ली गई. इस संदर्भ में मृतक के पुत्र अशोक कुमार ओझा के लिखित आवेदन के आधार पर गौरीचक थाना काण्ड संख्या-116/23 दिनांक 22.02.23 धारा 302/379/394 भा0द0वि० दर्ज किया गया था.
काण्ड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सदर थानाध्यक्ष गौरीचक तथा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
विशेष टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कई संदिग्धों से पूछ-ताछ की गई.गहनता से पूछ-ताछ करने पर रौशन कुमार एवं गौरव कुमार द्वारा इस घटना को अंजाम देने का पता चला . पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी कर इनसे पूछताछ किया तो उन्होंने स्वीकार किया है की उन लोगों ने ही रिटायर दरोगा के घर चोरी के विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं अगस्त माह में भी ऐनियो स्कूल में इन दोनों ने स्कूल का खिड़की काटकर स्कूल का लैपटॉप चोरी किया था. गिरफ्तार दोनों चोर गौरीचक थाना इलाके के ही रहने वाले हैं और शातिर चोर हैं।