सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने जानकी टेम्पल बनाकर केंद्र और राज्य सरकार दिया लिखा थैंक्स गवर्नमेंट

पटना, (खौफ 24) अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अब मिथिला की धरती सीतामढ़ी के पुनौराधाम में करोड़ो की लागत से बन रहे माता जानकी के भव्य व दिव्य मंदिर को लेकर पूरे बिहार में खुशी का लहर है। और इसको अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपनी अद्भुत कलाकृति से खुशी जाहिर की हैं। भारत के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 8 अगस्त को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम शुभारंभ होना हैं।

वही इस अवसर पर एक फिर से देश के चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भव्य पुनौराधाम मंदिर में विराजमान राजा जनक नंदिनी सीता और राम का दिव्य चित्रण किया है और साथ में भारत के गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर उकेर लिखा हैं “थैंक्स गवर्नमेंट फॉर जानकी टेम्पल”। मधुरेंद्र ने अपनी 3 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद 3 सेंटीमीटर आकर वाली दुनिया के सबसे छोटी पीपल के पत्तों पर जगत जननी सीता माता सीता की सबसे छोटी पत्ता तस्वीर बनाकर एक रिकॉर्ड तैयार किया है, जिसमें माता जानकी की भव्य प्रतिकृतियाँ शामिल हैं। पत्तियों से बनी जटिलता और बेमिसाल आकार ने सभी मिथिलावासियों व श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस भव्य मंदिर का यह तस्वीर समाज में लोगों को जानकी मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में जागरूक करने का तरीका हैं। मधुरेंद्र द्वारा पत्तों पर बनायीं गयी यह तस्वीर एक फिर शोशल मिडिया पर वायरल हो गई हैं।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999