बालू धुलाई का काम धड़ल्ले से बिना रोक टोक के जारी है

धनबाद(खौफ 24): भौरा ओ पी क्षेत्र के डुमरी नीचे बस्ती दामोदर नदी घाट लालबंगला बिनोद पुल दामोदर नदी और मोहलबानी जहाजटांड से दर्जनों ट्रेक्टरो से इन दिनो काफी मात्रा मे बिना बंदोबस्ती वाला चोरी की बालू धुलाई का काम धड़ल्ले से बिना रोक टोक के जारी है। रात दिन इस अवैध उठाव से झारखंड सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा हैऔर बालू खनन कर बालूमाफिया मालामाल हो रहा हैबीते दिनों खनन विभाग और भौरा ओपी संयुक्त छापामारी के बाद भी स्थिति सामान्य बनी हुई है।।बताया जाता है कि दामोदर नदी के इन घाटो से रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रेक्टर से बालू चोरी का काम जोर शोर चालू है।पुलिस द्वारा बालू की आवैध उठाव रोकना तो दूर की बात थाना के सामने से तन कर निकते देखे जाते हैं।

ये चोरी के बालू बाजार में ऊँचे दामो में बेचे जाते है।सरकारी हो या गैर सरकारी निर्माण जैसे कामों में उपयोग किया जा रहा है।इन घाटो की बंदोबस्ती नही होने के कारण धनबाद के दामोदर नदी के विभिन्न घाटों से आवैध तरीके से बालू चोरी कर जोड़ापोखर थाना के आस पास से आता जाता है जो बाजार मे खुले आम मन मौजी दामो में बेचा जाता है।धनबाद और बोकारो जिला को जोड़ने वाला नव निर्मित पुल भी खतरे में आ जाने का डर है पुल के पाये के पास से बालू खनन पुल के लिए खतरा न बन जाये।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इन बालू माफियाओं पर रोक लगाने के बजाय जिले के खनन विभाग के अधिकारी दामोदर नदी घाटों को बालू माफियाओं के हवाले कर चैन की नींद से सो रहे है।फलस्वरूप बालू का इस अवैध धँधा मे झारखंड सरकार को रोजाना हजारों का चूना लगा रहे है।हैरानी की बात यह है की इस खेल मे बालू माफिया कुछ राजनीति दलो और प्रशासन के लोग से मधुर सम्बंध रखते है।जो कि छापामारी होने की सूरत मे सभी ट्रेक्टर बालू घाटो से फरार हो जाता है।आज आलम ये है की कुछ पुलिस प्रशासन के लोग इन माफियाओं के साथ देखा जाना इससे क्या प्रतीत होता है!

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999