स्कूली बच्चे सांता आया बोलकर मनायी क्रिसमस की खुशियां

फुलवारी शरीफ,  अजीत प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में सुखद शनिवार में, मै हूं शांता , क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री और शांता ,तरह-तरह के गिफ्ट बना कर विद्यालय परिसर में क्रिसमस ट्री को सजाया गया और केक काटकर प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया. शिक्षिका नीतू शाही नें बच्चों को सांता क्लाज के बारे में जानकारी दी. मेरी कोशिश हमेशा रहती है कि बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो ,बच्चे तो ईश्वर का रूप होता है.बच्चे सांता बनकर दुसरे बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया और प्रभु यीशु के बारे में सुनकर बच्चे भावुक हो गए.

शांत के भेश में मनभावन लग रहे बच्चों की टोलियाँ स्कूल परिसर में खूब धमाल मचाया.इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज के वेश में स्कूल पर आए थे.बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया.छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए बड़े ही प्यारे लग रहे थे.कार्यक्रम का शुभांरभ छात्रों ने विद्यालय के प्रांगण में सजाए हुए क्रिसमस ट्री के सामने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु से प्रार्थना करके किया. विद्लालय के नन्हे मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज के स्वरूप में सज कर आए और उन्होंने जिंगल बेल , जिंगल बेल , गीत पर डांस करके सभी का मन मोह लिया.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999