
सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार पत्नी की हुई मौत!
जमुई, अंजुम आलम सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रान्हन गांव के पास गुरुवार को स्कूटी वाहन के सामने कुत्ता आ जाने की वजह से स्कूटी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार पत्नी बुरी तरह घायल हो गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया। घायल पत्नी को आनन -फानन में इलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। मृतका की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरिहिंडा गांव निवासी विनोद ठाकुर की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है।महिला के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई, फिर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
हालांकि पुलिस के पहुंचने और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने में विलंब होने पर स्वजन ने पुलिस और चिकित्सक के खिलाफ आक्रोश भी जताया और व्यवस्था व मिलने वाली सुविधा पर नाराजगी जताई। मृतका के पति विनोद ठाकुर ने बताया कि वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरमोह में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे पत्नी को लेकर स्कूटी से झाझा स्थित विद्यालय जा रहे थे, जैसे ही रान्हन गांव के पास पहुंचे इसी दौरान तीन-चार कुत्ता आपस में लड़ते हुए स्कूटी के सामने आ गया। कुत्ता को बचाने के क्रम में स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उनकी पत्नी रेखा देवी के सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गई थी, फिर एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजन का रोरो का बुरा हाल होने लगा।