थाना में एसडीओ व डीएसपी ने दोनों पक्षों को बुलाकर किया शांति समिति की बैठक
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सेट फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भोड़हर परिसर के मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ एवं आपत्तिजनक सामान बरामद होने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन व आगजनी किया था। इस बाबत एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया। हालांकि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद से ही अररिया एसपी अमित रंजन सिंह मानिटरिंग करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
बुधवार को फुलकाहा थाना परिसर में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय , एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पहुंचकर दोनों पक्षों को बुलाकर शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति बहाल रखने की अपील की। शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों ने सभी दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। प्रशासन ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा। सभी दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। एसडीओ ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द को कायम रखे। इंटरनेट मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल नहीं करें। गृह विभाग से इसकी मानीटरिंग की जा रही है। अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।
एसडीओ ने कहा इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय मिलकर ईद एवं रामनवमी तथा चैती दुर्गा पूजा मनाएं किसी भी तरह की कोई ऐसी बातें नहीं करें कि जिस माहौल तनावपूर्ण हो अगर कुछ भी ऐसा जानकारी मिलती है तो स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दे कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रथम दृष्ट्या पुलिस जांच में कुछ नाबालिक छोटे शरारती बच्चे की बात सामने आई है। जिसे फुलकाहा थाना पुलिस ने थाना बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया है ।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, एएसपी रामपुकार सिंह,एडीएम अजय ठाकुर, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अंकिता सिंह, नरपतगंज पीओ हंसराज कुमार, सीओ राजकुमार, बीसीओ रवि रंजन, एमओ कुणाल कुमार, बीइओ मो आमीरुल्लाह, सीडीपीओ अहमद राजा खान, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार एवं दर्जनों पुलिस बल के अलावे जनप्रतिनिधियों में मुखिया मनोरजन मंडल, पूर्व मुखिया अजय साह, शिवनारायण यादव, पंसस प्रतिनिधि संजीव यादव, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण दास, सरपंच श्यामानंद साह, पैक्स अध्यक्ष धनंजय यादव, ओमप्रकाश पोद्दार, रणधीर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव, जयकिशोर साह, मो इब्राहिम, मो कासिम, मो तजमुल, मो समीद, लियाकत, मो रोशन मुस्तकीम सुमित सैकड़ो जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
()