एसडीओ शैलजा पांडेय ने निरक्षण किया बच्चों के साथ नीचे बैठकर की भोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर   फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय ने गुरुवार को नरपतगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मध्य विद्यालय दरगाहीगंज प्रमुख है जहाँ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय की विधिव्यवस्था देख प्रसन्नता जहीर किया तथा स्कूल प्रांगण में उपस्थित बच्चों से मध्यान भोजन,पठन पाठन ,खेल कूद ,स्कूल ड्रेस आदि से संबंधित जानकारी लिया । वहीं औचक निरीक्षण की खबर से क्षेत्र के कई विद्यालयों में हड़कंप मच गया ।

जबकि उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूनिया टोला चकला बढ़ेपारा में निरक्षण करते हुए बच्चों के साथ नीचे बैठ कर भोजन किये एवं मध्य विद्यालय चंदा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदहा नूनिया टोला आदि विद्यालयों का जांच कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है । वहीं जांच के क्रम में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी नरपतगंज हंसराज , मनरेगा जेई राकेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999