लोडर ट्रैक्टर सहित तीन जगहों से 284 घन मी0 अवैध सफेद बालू भंडारण को किया जब्त!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना नरही क्षेत्रांतर्गत अवैध खनन से संबंधित बालू व लोडर किया गया जब्त, 01 व्यक्ति गिरफ्तार। बलिया में अवैध बालू के खनन/ निष्कर्षण पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर खनन व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम साहपुर बभनौली के सटे गंगा नदी के किनारे पर औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें तीन जगहों पर लगभग 284 घन मी0 सफेद बालू का अवैध भण्डारण पाया गया तथा मौके से एक अदद ट्रैक्टर लोडर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का पकड़ा गया जो अबैध सफेद बालू खनन् में लिप्त है ।

मौके से लोडर ड्राइवर प्रदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी कुल्हड़िया थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया तथा इसमें संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका की जांच करायी जा रही है । उपरोक्त बरामद सफेद बालू तथा एक ट्रैक्टर लोडर को नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर थाना नरही लाया गया । इस संबंध में खनन निरीक्षक बलिया श्री जितेश कुमार की तहरीर पर थाना नरही पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999