चहारदीवारीनुमा परती जमीन में छापेमारी कर 293 कार्टन शराब जब्त

पटनासिटी(खौफ 24): गुप्त सूचना के आधार पर दीदारगंज थाना पुलिस ने महुली धवलपुरा रोड स्थित एक चहारदीवारीनुमा परती जमीन में छापेमारी कर एक ट्रक और एक कार से 293 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। परती जमीन में उगे घास फूस में शराब छिपा कर रखता था और ट्रक से विदेशी शराब को अनलोड कर रहा था। तभी पुलिस टीम ने छापामारी कर ट्रक से 288 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, वहीं कार से पांच कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की गई है।

मौके पर ही पुलिस ने गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहने वाला ट्रक ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक और कार को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा ट्रक से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप झारखंड के गढ़वा से मंगाई गई थी, जिसे महुली धवलपुरा रोड स्थित एक बाउंड्री नुमा परती जमीन में अनलोड किया जा रहा था। जहां से उसे कार द्वारा अवैध सप्लाई किए जाने की योजना थी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त कर लिया। पूरे मामले में दीदारगंज थाना के दारोगा रवि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुली धवलपुरा रोड स्थित राहुल कुमार सिंह के बाउंड्रीनुमा मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर ट्रक और कार से 293 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया।

बरामद शराब की कीमत 25 से 30 लाख के आसपास है। दारोगा रवि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने को लेकर अवैध शराब माफियाओं द्वारा ट्रक में तहखाना बनाकर अवैध शराब के कार्टून को उसमें रखा गया था, और ऊपर से भूसे की बोरियों को ट्रक पर रखा गया था। दारोगा ने अवैध शराब माफियाओं की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस अवैध शराब माफियाओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999