
वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ विद्रोही नहीं रहे, शंभु राज ने दी श्रद्धांजलि
पटना, रत्नेश राज । वैशाली जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ विद्रोही जी का रविवार की सुबह करीब 9 बजे हार्टअटैक से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यह जानकारी उनके परिजनों ने दी। उनके जाने से समाज और पत्रकारिता को एक अपूरणीय क्षति पहुँची है। रामनाथ विद्रोही मूलतः बिहार के वैशाली जिले के गोरौल क्षेत्र के निवासी थे।

उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य किया, जिनमें प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ और गोरौल टाइम्स के संपादक के रूप में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। उनका न्यूज पोर्टल भी सफलतापूर्वक संचालित हो रहा था। विद्रोही जी पत्रकारों के अधिकारों और संगठन को मज़बूती देने के लिए सदैव सक्रिय रहे। अपने संस्थान के माध्यम से उन्होंने अनेक लोगों की सहायता की और पत्रकारों के हितों की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई।

न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शंभू राज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रामनाथ विद्रोही जी से उनका भाई-सा संबंध था। उन्होंने बताया कि जब न्यूज़ क्राइम 24 पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ था, तो विद्रोही जी स्वयं पटनासिटी स्थित कार्यालय आए और हर प्रशासनिक विभाग को पत्र लिखकर सहयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने पटना के पत्रकारों की बैठक बुलाकर पत्रकार हित में व्यापक तैयारी की थी।

शंभू राज ने बताया कि शनिवार रात ही उनकी विद्रोही जी से एक न्यूज़ स्टोरी को लेकर बात हुई थी और रविवार सुबह उनके निधन की खबर मिली। यह समाचार स्तब्ध कर देने वाला है और इससे गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और विद्रोही जी को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करें। न्यूज़ क्राइम 24 के न्यूज़ एडिटर रॉबिन राज, बिहार-झारखंड हेड रत्नेश राज सहित पूरी टीम और बिहार भर के पत्रकारों ने स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।