वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा

पटना, (खौफ 24) लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 85+ वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 499 मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 12-डी में होम वोटिंग हेतु आवेदन दिया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान दलों का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999