
तीन दिन पूर्व गायब मदरसा के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज स्थित रामपुर उत्तर में तीन दिन पूर्व गायब मदरसा के छात्र 13 वर्षीय सनाउल्लाह का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। पुलिस जब घटनास्थल पर मामले की जांच कर रही थी तभी बगल स्थित एक पोखर में छात्र का लाश दिखा। घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि इस तरह से छात्र की मौत हो सकती है। परिजन को हत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व छात्र गायब हुआ था। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल के दौरान ही लापता छात्र का लाश मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।