
युवक के शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
अररिया, रंजीत ठाकुर : अररिया आरएस थाना अंतर्गत बुआरी बाद वार्ड नंबर सात मकई खेत के बीच में एक पेड़ पर लटका एक युवक का शव बरामद हुआ। शव का आधा शरीर पेड़ पर लटका था और आधा जमीन पर गिरा हुआ था।
शव को देखने के लिये स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।मृतक युवक की पहचान बुआरी बाद वार्ड नंबर आठ निवासी मो०साकिब के 20 वर्षीय पुत्र मो०राजा के रूप में हुई है।
मौके पर आरएस थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।