शर्वी यादव की गोली मारकर हत्यापुलिस अपराधियो को छापेमारी कर रही है

पटना, (खौफ 24) फतुहा थाना क्षेत्र के अरियाग टोला कोलहर में सोमवार को 71 वर्षीय शर्वी यादव की हत्या गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई है। जिस समय अपराधियों ने हत्या की है उसे समय शर्वी यादव घर में सो रहे थे। सोए अवस्था में शर्वी यादव के ऊपर अपराधियों ने माथे गोली मारी गयी है। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना पटना के फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है.

पटना के फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि शर्वी यादव की हत्या मामले में उनके पुत्र राजकुमार यादव द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है ۔हत्या का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है ۔ शर्वी यादव की हत्या 2 बजे रात में की गई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शुरुआती जांच में हत्या के अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि शर्वी यादव के पोते नीरज कुमार द्वारा शर्वी यादव की हत्या की गई है। हत्या का आरोपी फरार हो गया है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुला लिया गया है। मनोवैज्ञानिक तरीके से हत्याकांड की जांच की जा रही है ۔दादा की हत्या करने में पोते की संलिप्ता पाई गई है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999