श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
धनबाद(खौफ 24): कतरास छाताबाद 5 नंबर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कतरी नदी से 108 कलशो में जल लेकर यज्ञ स्थल लाया गया.कलश यात्रा में बोकारो (खेतको) से आए तासा बैंड पार्टी ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कलशयात्रा में कई तरह के झाँकीं ने लोगों का मन मोह लिया.इस आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 2 के पार्षद प्रतिनिधि माशूम खान , निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रसाद, पूर्व पार्षद महेश पासवान, श्रीमती निरुपमा देवी, समाजसेवी वशिष्ठ चौहान, एबीएस फास्ट फूड के मालिक सतीश कुमार शामिल हुए . मौके पर लक्ष्मण सिंह . संदीप साव. सुरेश साव .काली साव .अशोक पासवान.सूरज पासवान.जीतेन्द्र विश्वकर्मा .रवि.सोनू.देवा.उदय,अमर साव, साहिल, आदि के अलावे दर्जनों लोग शामिल हुए.