श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाया आज मनाया गया
पटनासिटी(खौफ 24): देश में आज हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जन्मोत्सव को लेकर लोगों मे उत्साह का माहौल हैं। सुबह से श्रद्धांलुगन भगवान परशुराम की मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
वहीं पटनासिटी के हरिमंदिर गली स्थित शिव मंदिर में भी धूमधाम के साथ परशुराम जयंती मनाया जा रहा। इस मौके पर 62 बाबा ने बताया की पौराणिक ग्रंथों में वर्णित है कि भगवान परशुराम अत्यंत क्रोधी स्वभाव के थे। इनके क्रोध से देवी-देवता भी थर-थर कांपते थे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एक बार परशुराम ने क्रोध में आकर भगवान गणेश का दांत तोड़ दिया था।
वहीं पिता के कहने पर उन्होंने अपनी मां को भी मार दिया था। इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा करने से शौर्य, कांति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और शत्रुओं का नाश होता है। ऐसे मे आज मानव समाज से अहंकार और अत्याचार का नाश करने वाले भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को लोग आस्थापुर्वक मना रहे और सुख शांति की कामना कर रहे हैं। वहीं आज इस ख़ास मौके पर विभिन्न जगहों से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।