
श्याम पाटोत्सव भक्तों के द्वारा भक्ति भाव से मनाया गया
पटना सिटी, (खौफ 24) श्री श्याम पाटोत्सव बड़े ही हर्ष के साथ सूचित कर रहे हैं कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम प्रभु की कृपा से श्री श्याम मंदिर, चौक पटना सिटी के पवित्र स्थल के प्रांगण में श्री श्याम पाटोत्सव भक्तों के द्वारा भक्ति भाव से मनाया गया।
इस अलौकिक कार्यक्रम के अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को कोलकाता से आए हुए सुप्रसिद्ध कारीगरों के द्वारा रंग बिरंगे फूलों एवं लाइट से सजाया गया। मंदिर से लेकर सड़क तक संपूर्ण गली को सजाया गया। बाबा श्याम को सुंदर बागा पहना कर उसपे रंग-बिरंगे 51 पुष्प की माला अर्पण की गई। संध्या में भजनों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय श्याम भक्त एवं श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री रोहित खाटूवाला के द्वारा मधुर भजनों की अमृतवर्षा मंदिर प्रांगण में की गई।
रात्रि में बाबा का जन्मोत्सव धमाल के साथ सभी श्याम भक्त झूमते गाते उत्सव का आनंद लेते रहे, उसके बाद बाबा की विशेष आरती एवं बाबा को केक, छप्पन भोग, माखन मिश्री, एवं अनेक प्रकार के व्यंजन का भोग अर्पण किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में बाबा के दर्शन को आते रहे रात्रि में तो भक्त अपनी बारी का इंतजार मंदिर प्रांगण के बाहर गली में भी लाइन लगाकर करते नजर आए। तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम संयोजक श्री मनीष हरलालका ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पिछले दो महीने से भक्तगण जोर शोर से लगे हुए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, दिलीप डीडवानिया, राहुल अग्रवाल, प्रदीप जैन, राजू गोयनका, एवं श्याम सेना के सदस्य के साथ अन्य स्थानीय भक्तगण पूरी सक्रियता से लगे रहे। श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी