तस्कर एसएसबी जवानों को देख, दवाओं को फेक बाइक से फरार
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फुलकाहा एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल बांदा काना एवं अन्य जवानों ने शनिवार की शाम भारी मात्रा में नशीली दवाओं को जप्त करने में सफलता पाई है,वहीं तस्कर जवानों को देख बाइक से फरार हो गए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पथराहा के शीतल यादव के कामत के समीप की गई। गुप्त सूचना थी कि काले रंग की पल्सर बाइक से तस्कर नशीली पदार्थ लेकर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही जवानों के साथ नाका लगा दिया गया। कुछ ही देर बाद तस्कर बाइक लेकर आते दिखे । जैसे ही जवानों को सड़क पर देखा दवाओं का थैला गिरा कर वापस भवानीपुर की ओर तेजी से भाग गए। तस्करों के द्वारा फेंके गए सामान की जांच करने पर उसके अंदर ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नामक कैप्सूल के 47 पैकेट पाये गए। प्रति पैकेट 300 कैप्सूल बताए गए हैं,जो कुल 14100 कैप्सूल है।
यह दवा प्रतिबंधित सूची में आता है और तस्कर इसे नेपाल ले जाकर नशेड़ियों को ऊँचे दाम पर बेचते हैं। असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी ने जाप्त सामग्री की जप्ती सूची बना कर आज रविवार को फुलकाहा थाना में दो अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एफ आई आर दर्ज करते हुए एएसआई लाली कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात तस्कर की तलाश जारी है।