एसएसबी जवान को ड्यूटी से हटते ही तस्कर बेखौफ होकर कर लेते हैं तस्करी
अररिया(रंजीत ठाकुर ): जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ठंड आते ही लगातार तस्करी का मामला सामने आ रहा है। कभी खाद की तो कभी गेहूं तथा मवेशी एवं शराब आदि चीजों का तस्करी जोरों पर देखने के लिए मिल रहा है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि जिले के पोखरिया, चंदा मोहन, सोनामणि गोदाम, कुशमाहा, भेड़ियारी,बसमतिया, दुबरबना, घूरना पथराहा, फुलकाहा,पथरदेवा आदि सीमाओं से तस्करी अभी जोरों पर चल रही है। बता दें कि सीमा पर ड्यूटी में तैनात एसएसबी जवान के जाते ही तस्कर बेखौफ होकर बड़े आसानी से तस्करी करते हैं।
भारतीय क्षेत्र से खासकर खाद, गेहूं की तस्करी जोरों पर है। तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र में चोरी-छिपे सीमा के पास जमा कर रखते हैं, और मौका देखते ही बड़ी आसानी से छोटे वाहनों से सीमा पार नेपाल पहुंचा देते हैं। कई बार जवानों के द्वारा गेहूं,खाद पकड़कर सीजर भी किया गया है। परंतु तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर चुना लगता दिख रहा है। लोगों की माने तो सीमावर्ती क्षेत्र के खाद दुकानों में अवैध तरीके से खाद का स्टॉप कर साइकिल, बाइक के सहारे तस्करी करवा कर ऊंचे दामों पर बेच नेपाल भेज देते हैं।