राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सोजल ने जीता सिल्वर मेडल

नालंदा(राकेश): बिहार नालंदा जिला का कराटे खिलाड़ी सोजल खड्गी ने देहरादून में दिनाँक 17 से 19 फरवरी 2023 तक चल रहे अंडर- 21 एवं सीनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में अंडर – 21 पुरुष एकल काटा में रजत पदक जीत बिहार का पहला पुरुष काटा विजेता का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।

सोजल खड्गी ने 2009 में भी सब जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बालक वर्ग के काटा में कांस्य पदक जीत कर रिकार्ड बना चुका है। 2015 में नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में सब – जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी बालक वर्ग कुमिटे में स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड बना चुका है। साथ ही 2022 में बैंगलोर स्थित जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के नेतृत्व करते हुए बिहार को पुरूष वर्ग में पहला कांस्य पदक देकर भी रिकार्ड बना चुका है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2015 और 2016 में लगातार कराटे खेल में रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतने में भी सफल रहे हैं। और साथ में कई दर्जन पदक जीतने में भी सफल रह चुके हैं। मैं अपने सीनियर मेंटर शिहान शिहं नलिन कुमार सर के साथ साथ रेन्शी पिंकी सिंह , शिहान अभय अतुल शिहान पंकज कांबली , शिहान सूरज कुमार , सेंसई राजेश कुमार राम सर को दिल से धन्यबाद देता हूं कि उन्होंने हमेशा मुझपर अटूट विश्वास किया है भरोसा किया है और हमेशा मार्गदर्शन किया है।

साथ ही मैं उन सभी शिष्यों और साथियों का भी दिल से धन्यबाद देता हूं, जो मेरे हर सुख दुख में मेरा हाथ थाम के मेरा साहस बढ़ाते हैं। बिहारशरीफ लौटने के बाद नालंदा हेल्थ क्लब में कराटे खिलाड़ियों ने सोजल खड्गी को बुके और केक काटकर बधाई दिया गया इस मौके पर रेन्शी शीतल खड्गी,सेंसेई भीम कुमार,सेंसेई दिव्यानि कुमारी, दर्जनों कराटे खिलाड़ियों मौजूद थे

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999