
बड़ी मात्रा में प्रतिबंध नशीली दवाइयां जवानों ने किया जप्त, कारोबारी हुए फरार!
अररिया, (रंजीत ठाकुर) घूरना एसएसबी के जवानों ने भारतीय क्षेत्र से नेपाल ले जाने के क्रम में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां भारी मात्रा में किया जप्त। कारोबारी जवानों को देख नेपाल के तरफ भाग निकला। यह कार्रवाई घूरना एसएसबी कैंप के सहायक उप निरीक्षक गब्बर सिंह ने जवानों के साथ सीमा पिलर संख्या 194/4 के समीप स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की है।
जप्त दवाइयां स्ट्रोजेन हाइड्रोक्लोराइड आईपी 10 एमजी 2000 टैबलेट, अलड़ेगेसिक 1000 टैबलेट,असलोफलं 1000 टैबलेट, जेल कल डी 3 -750 कैप्सूल, औगुलाब 400 टैबलेट, एल सरट्रेस्ट 600 टैबलेट, ओरिसिमे ओ 500 टैबलेट, एल्बेंडाजोल और इंवेरमेकतीं 60 पीस,मेट्रोंन ऑफ 10 पीस,अस्थलीन 15 एमएल 31 पीस, डेकाथलान इंजेक्शन 120 पीस,बताया गया है। इस बाबत एसएसबी ने बताया कि जप्त सामग्री का कार्रवाई कर कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया है।