ससुराल आये दामाद की डूबने से मौत,पानी भरे गड्ढे में मिला शव
धनबाद(खौफ 24): गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेड़ाबेड़ा गांव के खेत से एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई.मृतक की पहचान खेड़ाबेड़ा निवासी अकलु महतो के 38 वर्षीय दामाद रवि महतो के रूप में की गई है.रवि महतो अपना ससुराल आया था और अपना घर महुदा,छतरुटांड़ जाने के लिए शाम को निकला था.पुलिस द्वारा आशंका व्यक्ति किया जा रहा कि वह खेत के किनारे किनारे जा रहा था इस दौरान लगभग वह लगभग 10 फिट पानी भरे गड्ढे में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई.
आज सुबह जब ग्रामीण उस ओर गए तो गड्ढे में एक शव को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव वालों और पुलिस को दी,वहीं शव मिलने की सूचना जंगल मे लगे आग की तरह चारो ओर फैल गई जिसके बाद वहां काफी संख्या में लोग जुट गए.वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया तो पाया कि यह शव अकलू महतो के दामाद रवि महतो की है.जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है.