सपा का परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद पर बोला हमला

यूपी, संजय कुमार तिवारी।  बलिया से है जहां बलिया के सलेमपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खड़सरा गांव में पहुंचे।जहां गठबंधन के सभी कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ रमाशंकर राजभर का जोरदार स्वागत किया।वही रमाशंकर राजभर से सवाल किया गया कि बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चार सौ पार करेंगे के सवाल पर कहा कि ये चार सौ पार से हारेंगे।

वर्तमान सांसद जी के बारे में कुछ कहेंगे मैं फिर सांसद हो रहा हूं और मुझसे पुछिएगा हमारे ही क्षेत्र में भागलपुर तुर्तीपार में एक ब्रिज है वहां जाकर लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते है।लेकिन आज तक एक जीवन रक्षक जाली नही लगी। मैं अपने प्रयासों एस वहां जाली लगावाऊंगा ताकि हमारा नौजवान वहां जाकर आत्महत्या नहीं कर सकें।सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने संसद में कहा था कि चार बार से मेरे पिता रहे और दो बार से मैं सांसद हूं लेकिन आजतक मेरे गांव की टंकी में पानी नहीं आया।अगर मैं सांसद जीतता हूं तो वर्तमान सांसद जी के टंकी पानी जरूर डलवा दूंगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाइट – रमाशंकर राजभर सपा प्रत्याशी सलेमपुर लोकसभा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999