
बदमाशों ने युवक को मारी गोली, डॉक्टर ने सदर अस्पताल से किया पटना रेफर
जमुई, मो. अंजुम आलम टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में सोमवार की देर शाम करीब 8:00 बजे बाइक से आए दो की संख्या में बदमाशों ने रामप्रसाद यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव को गोली मार दी। गोली छाती के नीचे दाहिने पंजड़ी के आरपार हो गई। जिससे पिंटू कुमार यादव घायल हो गया। परिजन द्वारा आनन- फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
परिजन ने बताया कि युवक शौच के लिए नदी की ओर जा रहा था, मेन रोड पर ही बाइक से दो युवक आया और एक गोली मार दी। जब युवक गिर गया तो बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गया। आगे परिजन ने बताया कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। किसी प्रकार विवाद भी नहीं है। तीन दिन पहले ही बाहर से युवक घर आया था। अंधेरा होने की वजह से बदमाश की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।