गोरैया संरक्षण दिवस संस्था द्वारा आयोजित

पटनासिटी, (खौफ 24) आज छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा संस्था अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नु कसेरा के नेतृत्व में गोरैया संरक्षण दिवस के अवसर पर पटना सिटी चौक स्थित स्मार्ट क्लासेज प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन निर्देशक आदरणीय राजीव वर्मा जी के मार्गदर्शन में किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट चित्रकारी से गोरैया संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टॉप 7 विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं को गोरैया कॉटेज और विनिंग फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया।

विजेता प्रतिभागी में प्रथम पुरस्कार श्रेया सिन्हा, द्वितीय पुरस्कार आदित्य कुमार, तृतीय पुरस्कार अनिकेत, चतुर्थ पुरस्कार रोशनी, पंचम पुरस्कार तन्वी शर्मा, षष्ठ पुरस्कार कार्तिक कुमार, सप्तम पुरस्कार अनवी कसेरा रहे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस अवसर पर पर्यावरण मित्र अन्नु कसेरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं गोरैया संरक्षण संस्था की पहली प्राथमिकता है। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भीषण गर्मियों में पक्षियों के लिए जल और अनाज की व्यवस्था करना समाज का कर्तव्य है।

संस्था महासचिव कन्हाई पटेल ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गोरैया कॉटेज भेंट किया जाएगा, जिसे वे अपने छत पर लगाकर गोरैया संरक्षण का संदेश फैलाएं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों।

इस मौके पर राजीव वर्मा जी ने सभी उपस्थित लोगों को गोरैया संरक्षण और पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी रखने का संकल्प दिलवाया। पर्यावरण मित्र अन्नु कसेरा, संस्था महासचिव कन्हाई पटेल, संतोष अग्रहरि, अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर, राजीव वर्मा, शुभम कसेरा, जगन्नाथ कुमार, कृष्णा पटेल रहे। संस्था द्वारा आगे भी इस तरह के जनजागरूकता अभियान जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999