जिले में मरीजों की खोज व जागरूकता को लेकर संचालित होंगे विशेष अभियान
अररिया(रंजीत ठाकुर): देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी पहल की जा रही है। वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। आम लोगों को रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस बार इस विशेष मौके पर टीबी उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रोगियों की खोज व जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
रोग मुक्त जिला बनाने को लेकर हो रही जरूरी पहल-
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि टीबी के मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। लेकिन इसके लिये रोग का पूरा इलाज व जरूरी पोषण लेना अनिवार्य है। नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं करने सहित उचित पोषण नहीं मिलने के कारण टीबी मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते हैं। इसके लिये सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्र अभियान संचालित किया जा रहा है। निक्षय पोषण अभियान के तहत जहां रोगियों को उचित पोषाहार के लिये प्रति माह पांच सौ रुपये सहायता राशि दी जाती है। वहीं निक्षय मित्र योजना के तहत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्था, सामान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों को रोगियों को गोद लेकर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जेल के कैदियों को टीबी का खतरा अधिक–
ज़िला यक्ष्मा रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह ने कहा कि विश्व टीबी दिवस को लेकर विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके शतप्रतिशत क्रियान्वयन को जरूरी पहल की जा रही है। हर साल देश में टीबी के कारण लगभग 5.24 लाख लोगों की मौत होती है। जेल के कैदियों में सामान्य लोगों की अपेक्षा टीबी की बीमारी होने का खतरा अधिक होता है। लिहाजा विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर मंडल कारा में टीबी संबंधित विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी उन्होंने दी।
फिलहाल जिले में 1459 मरीज इलाजरत-
जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल टीबी के 1459 मरीज इलाजरत हैं। जिन्हें नि:शुल्क दवा व जरूरी चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र पोषण योजना के तहत अब तक 17 मरीजों को गोद लिया गया है। इसे लेकर सक्षम लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने का प्रयास निरंतर जारी है। विश्व टीबी दिवस के मौके पर रोगियों की खोज व जागरूकता को लेकर विशेष अभियान संचालित किये जायेंगे।
विश्व टीबी दिवस पर होंगे विशेष आयोजन-
टीबी मुक्त भारत अभियान की मजबूती के लिये विश्व टीबी दिवस पर टीबी रोगियों की पहचान, जांच व उपचार की निरंतरता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंडल कारा में बंदियों और कर्मियों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर विशेष अभियान संचालित होंगे। जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद ने बताया कि 25 मार्च से लेकर 13 अप्रैल के बीच लक्षणों के आधार पर कैदियों की स्क्रीनिंग की जायेगी। जिला यक्ष्मा केंद्र में इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इतना ही नहीं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आदेश के आलोक में हर महीने के 16 तारीख को सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर निक्षय दिवस आयोजित किया जायेगा। इसमें टीबी की स्क्रीनिंग,रेफरल, जांच, उपचार व अन्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। वेलनेस सेंटर के माध्यम से 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी मुक्त भारत अभियान की मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सघन रोगी खोज अभियान का संचालन जिले में किया जायेगा।