
पुल मरम्मत में लगाया जा रहा है तीन नंबर इंट, लोकल नदी का बालू
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत स्थित वार्ड 17 और 18 के सीमा में सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो अधूरा पड़ा है।उसी सड़क में दो छोटे छोटे पुल का निर्माण किया गया है। पुल का निर्माण तब हुआ जब पंचायत योजना से बने दो पुल बाढ़ में समा गया। उसी दो पुल में से एक पुल का मरम्मत किया जा रहा है जिसमें दो और तीन नंबर ईंट लगाया जा रहा है, वहीं लोकल नदी का उजाला बालू का प्रयोग किया जा रहा है। समाचार संकलन के दौरान उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया की पुल में दो नंबर और तीन नंबर ईंट लोकल उजाला बालू का प्रयोग किया गया है।
यह इलाका बाढ़ ग्रस्त इलाका है बाढ़ आते ही पुल ध्वस्त हो जाएगा और पूर्व के तरह हम लोगों का रास्ता बाधित हो जाएगा। इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग के जेई ने बताया कि पुराना पुल है पंचायत योजना से पूर्व में बना था। संवेदक तो अपने तरफ से मरम्मत कर रहा है जो प्राक्कलन में नहीं है। बताते चलें कि जहां लोग समस्याओं से निजात पाने के लिए पुल-पुलिया सड़क आदि निर्माण को लेकर विभाग व राजनीतिक दलों से मांग करते रहते हैं। वहीं विभाग के द्वारा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति बिना देखे निर्माण कार्य कराया जाना सरकारी राशि का चूना लगाने योग्य है। जबकि वह इलाका बाढ़ ग्रस्त इलाका है हल्की बारिश में भी बाढ़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो जाता है और इस तरह का निर्माण कार्य होना कहीं ना कहीं खानापूर्ति की ओर दिखाई देता है।