एसएसबी जवानों ने घास में छुपकर रखे गाजा को किया बरामद!
अररिया, रंजीत ठाकुर सीमावर्ती इलाके में इन दिनों गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इससे इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि लगातार भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मी गांजा की जप्ती कर इसके सरगना को घातक चोट पहुंचा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को जोगबनी व तेलियरी बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ “गाजा” जप्त की है। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा सड़क पर सोना ईट भट्ठा के समीप खेत में रखे गए धान के घास के ढेर से बरामद किया है। एसएसबी ने जब घास के ढेर को हटाकर जांच किया तो काले रंग के प्लास्टिक में लपेटे हुए बड़े-बड़े पैकेट बरामद हुए पैकेट को जब खोला गया तो उस पैकेट से गांजा की बारामदागी हुई।
जिसका कुल वजन 200 किलो ग्राम हैं।वहीं बाजार में इसका अनुमानित कीमत चालीस से पचास लाख के करीब आंकी जा रही है । इस संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है। इसको लेकर एसएसबी ने गस्ती तेज कर दी थी इस बीच सीमा सुरक्षा सड़क पर घास के ढेर में छिपा कर रखे गए गांजा को बरामद किया गया। साथ ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद बथनाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में जोगिंदर सिंह, राम सिंह बोथियाल, मुकेश कुमार, रबबील हुसैन, सुदर्शन माझी, दिलीप कुमार पासवान उक्त कार्रवाई में शामिल थे ।