गाय के बच्चे के पैर की मालिश कर खड़ा किया
धनबाद(खौफ 24): जिंदगी में मानवता की पहचान आज भी दिखाई देती है प्रभातम मॉल नाग नगर मेमको मोड़ के पास स्पष्ट दिखाई दी जहां सड़क के बीचो-बीच गाय का बच्चा गिरा पड़ा था वह ना तो घायल था ना किसी वाहन से उसे टक्कर लगी थी परंतु फिर भी चलने में असमर्थ था राहगीरों में एक महिला अर्चना शर्मा एवं उनके पति मनोज शर्मा उस गाय के बच्चे की मदद के लिए रुके जिसे देखने राहगीर भी एक-एक कर रुकते चले गए और सब ने मिलकर गाय के बच्चे को उठाकर सड़क के किनारे हरी घास पर बिठाकर और खड़ा करने की कोशिश की पर वह खड़ा होने में असमर्थ रहा उन्हीं राहगीरों में बसता कोला गौशाला के वरीय सदस्य श्री विनोद पोरदार ने गौशाला के पशु चिकित्सक डॉक्टर गोपाल मिश्रा को तुरंत फोन कर कर बुलवाया इस दौरान पशुओं की समझ रखने वाले श्री उमेश कुमार ने गाय के बच्चे के पैर की मालिश कर खड़ा करने की कोशिश की जिसमें वह समर्थ भी रहा ।
इस कार्य में श्री नवीन अग्रवाल, श्री सनी चौधरी, श्री आनंद शर्मा ,श्री मनोज जैसवाल, श्री अतुल शर्मा, श्री ईशवर कुमार भी शामिल थे। आधे घंटे के अंतराल में डॉक्टर गोपाल मिश्रा कहां पहुंच गए एवं गाय के बच्चे की हालत को देखते हुए उन्होंने गाय के बच्चे को दवाई का इंजेक्शन दिया एवं फिटकरी के पानी से पशुओं को नहलाने की सलाह दी । जिससे वह सभी राहगीरों ने मिलकर वहां उपस्थित सभी जानवरों पर फिटकरी के जल से छिड़काव किया, व गाय के बच्चे को नहलाया। इस पुनीत कार्य के दौरान सभी ने अपने-अपने प्रकार से योगदान दिए और अपनी मानवता की पहचान कराई। जिसे देखकर एहसास हुआ कि मानवता मानव जाति में आज भी सिमटी नहीं रह गई है ।सभी ने अपना अपना कार्य एवं त्योहारों की भागदौड़ होने के बावजूद समय धन एवं श्रम के तरीके से योगदान दिया।