स्टेट बैंक आफ इन्डिया द्वारा तख्त पटना साहिब को एसी बस भेंट किया

पटना सिटी, (खौफ 24) भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सीएसआर स्कीम के तहत तख्त पटना साहिब में वातानकुलित बस भंेट की गई जिसे आज बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तख्त साहिब कमेटी को सौंप दिया गया। सभी अधिकारियों को तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा सिरोपा भेंट किया गया। तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सुमित सिंह कलसी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।

सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि पिछले लम्बे समय से तख्त साहिब आने वाली संगत को सुविधा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से सीएसआर स्कीम के तहत वातानकुलित एसी बस देने की मांग की जा रही थी जिसे चेयरमैन दिनेश कुमार के द्वारा स्वीकृति देते हुए आज बस भेंट की गई जिसके लिए तख्त साहिब कमेटी एवं समुह साध संगत भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य बैंकों एवं कंपनियों से भी कमेटी की बात चल रही है आने वाले समय में उनसे भी संगत की सुविधाओं के लिए बस, गाड़ी आदि ली जायेंगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि देश विदेश से बड़ी गिनती में श्रधालुगण तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं जिसके चलते संगत को राजगीर सहित अन्य गुरुद्वारों के दर्शन, एयरपोर्ट, स्टेशन से भी संगत को लाने लेजाने के लिए बस की अति आवश्यकता थी जिसे आज पूरा किया गया है और सबसे बड़ी बात की तख्त साहिब पर इसका बोझ ना डालकर सरकारी स्कीम के तहत बैंक से लिया गया है। इस मौके पर सुप्रीटेंडेंट दलजीत सिंह, बाबा गुरनाम सिंह कार सेवा, जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999