
हथियारों का जखीरा, ब्राउन शुगर व विदेशी मयंकमार की करेंसी जेडीयू नेता के घर से झंडा लगा हुआ कार हुआ जब्त!
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फारबिसगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । मालूम हो कि थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि हरिपुर पंचायत के वार्ड एक निवासी मोहम्मद मुबारक पिता मोहम्मद जहीर नामक व्यक्ति के आवास में छापेमारी की गई ।इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार के जखीरा के साथ-साथ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, विदेशी करेंसी ,विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पर्स, कई आधार कार्ड हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गया । वहीँ मुबारक जदयू का नेता बताया जाता है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक नाबालिक को लोडेड कट्टा के साथ हिरासत में लिया है। गौर तलब हो की एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सीडीपीओ खुसरो सिराज के नेतृत्व में फारबिसगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद आफताब अहमद व अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई ।जिसमें मुबारक के यहां से मैगजीन सहित एक पिस्टल एक मास्केट एक कट्टा दर्जनों जिंदा कारतूस, ब्राउन शुगर, म्यामार की करंसी बरामद की गई है। छापेमारी में मौजूद सी ओ संजीव कुमार ने कहा की सूचना के आलोक में कारवाई की गई है। सभी बिंदुओ पर जांच किया जा रहा है विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।
()