
चेकिंग में पकड़ी गई चोरी की बाइक
पटना, (खौफ 24) सगुना मोड़ पर गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा।
एचएचडी मशीन से जांच करने और गाड़ी के मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि यह वही गाड़ी है, जिसकी चोरी 11 नवंबर 2024 को हो गई थी। इस संबंध में वाहन स्वामी ने मुफ्फसिल थाना, बक्सर में एफआईआर दर्ज कराई थी।
मुफ्फसिल थाना से संपर्क करने पर भी इसकी पुष्टि हुई कि वाहन चोरी का मामला दर्ज है। बरामद मोटरसाइकिल को दानापुर चौकी में जब्त कर खड़ा करा दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।